8 दिन तक चलेगा महामंडल विधान

पारसनाथ मन्दिर में हुआ श्री 1008 सिद्ध चक्र महामण्डल विधान का का शुभारंभ


प्रमोद कुमार
गाजियाबाद । साहिबाबाद क्षेत्र के इंदिरापुरम स्थित श्री दिगंबर जैन पारसनाथ मंदिर इंदिरापुरम में श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन किया गया जहां इस महामण्डल विधान को अगले 8 दिन तक चलेगा l वहीं इस कि खासियत भी कुछ अलग ही है इस विधान में बैठने वाले श्रद्धालु को तपस्या से गुजरना पड़ता है जिसमें सूर्यास्त के बाद जल भोजन आदि का त्याग तथा एक समय भोजन और आदि संयम धारण करने पड़ते हैं l इस महामंडल विधान में भारी तादाद में श्रद्धालु बैठे नजर आ रहे हैं l वहीं इसका ध्वजारोहण राकेश जैन राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सेवा भारती के कर कमलों द्वारा हुआ इस अवसर पर पार्षद अभिनव जैन, पंकज जैन, वीके जैन, जेपी जैन, विवेक जैन आदि का साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहेl