गौतमबुद्ध नगर में चुनाव तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की गई

नोएडा।  जनपद गौतम बुद्ध नगर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को संपन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक डॉक्टर एन रामास्वामी आईएएस के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में निर्वाचन प्रक्रिया में लगे हुए समस्त अधिकारीगण एवं नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि समस्त अधिकारीगण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपनी-अपनी ड्यूटी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षर से पालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन कार्य को पूर्ण कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।



उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जो नोडल अधिकारी बनाए गए हैं उनके द्वारा जो तैयारियां वर्तमान तक की गई हैं प्रेक्षक द्वारा सभी तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की गई। उन्होंने सभी अधिकारियों का आह्वान किया है कि निर्वाचन संबंधी जो भी रिपोर्ट आयोग को नियमित रूप से भेजी जानी है। सभी अधिकारियों द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आयोग को नियमित रूप से उपलब्ध करा दिया जाए। निर्वाचन प्रक्रिया में समस्त कार्यों में आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि पूरे जनपद में आयोग के अनुरूप लोक सभा सामान्य निर्वाचन का मतदान संपन्न हो सके।


इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी बीएन सिंह के द्वारा जनपद गौतमबुद्ध नगर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन को संपन्न कराने के उद्देश्य से जो तैयारियां वर्तमान तक की गई हैं उसके संबंध में विस्तार परक रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई और प्रेक्षक को आश्वस्त किया कि आज बैठक में उनके द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका पालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को पूरे जनपद में संपन्न कराया जाएगा।


इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के द्वारा भी निर्वाचन को लेकर जो कार्रवाई वर्तमान तक की गई है उसके बारे में अवगत कराया गया। आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति बलराम सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विनीत जयसवाल समस्त उप जिलाधिकारी  तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया गया। नोडल अधिकारियों द्वारा अपने अपने स्तर पर की जा रही तैयारियों के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई।


इसके उपरांत प्रेक्षक द्वारा कंट्रोल रूम एवं एमसीएमसी कार्यालय का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन संबंधी विभिन्न माध्यमों से जो शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनका आयोग के अनुरूप निर्धारित समय अवधि के भीतर निस्तारण किया जाना आवश्यक है।