गाजियाबाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी व मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। करकरेत्तर के अन्तर्गत एआईजी स्टाम्प ने बताया कि इस माह का लक्ष्य ज्यादा था इसके सापेक्ष वसूली कम हुई है। जिलाधिकारी ने कहा कि आपके द्वारा मॉनीटरिंग सही नहीं की जा रही है। कितनी ऐसी यूनिट है जिनकी रजिस्ट्री नही हुई है तथा पूर्णता भी नही है, सर्वे करायें वाणिज्यकर अधिकारी के बैठक में उपस्थित न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के सम्बन्धित को निर्देश दिये।
आबकारी की इस माह की कम वसूली पर जिलाधिकारी ने कहा इनफोर्समेन्ट बढायें। परिवहन में 87 प्रतिशत क्रमिक लक्ष्य है , इस वर्ष लाख 90 हजार की वसूली हुई है। वविध मासिक लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम है। चकबन्दी में 17 केस लम्बित हैं मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि टीकाकरण 97 प्रतिशत है। गर्भवती महिलाओं का 79.22 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। जिलाधिकारी ने कहाकि बरसात को देखते हुये सभी आयुष्मान भारत के अन्तर्गत अरबन में 35 हजार आवेदनों की फीडिंग हुई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि नर्सिग होम व अस्पतालों में पॉलीथिन प्रतिबन्धित करायें, डेली मार्केट हाट, बाजार सभी में पॉलीथिन प्रतिबन्धित की जाये। उन्होने सभी कार्यालय अध्यक्षों से कहा कि अपने- अपने कार्यालयों में प्लास्टिक के गिलास, थमोकील की प्लेटस, व पॉलीथिन उपयोग में बिल्कुल न लाये। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि छात्रवृत्ति में ऑन लाईन प्रक्रिया चल रही है। वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी के खातों में सीधी जा रही है। सत्यापन का कार्य पूर्ण हो गया हैदिव्यांग पेंशन में 394 आवेदन प्राप्त हुये है 21 आवेदन पत्र अपूर्ण है। हुये हैं 21 आवेदन पत्र अपूर्ण है। जिलाधिकारी ने कहा कि उप जिलाधिकारियों से समन्वय बनाकर आधार कार्ड हेतु कैम्प लगवाये जाये। विधवा पेंशन में 360 पूर्ण आवेदन प्राप्त हुये है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि जो ओल्डएज होम, शैल्टर होम बिना मान्यता के चल रहे हैं अगले हफ्ते मान्यता करा लें बरना उन्हें बन्द करा दिया जायेगा। संयुक्त टीम बनाकर इन सभी का निरीक्षण होगा सभी रेजीडेंशियल स्कूलों का निरीक्षण किया जायेगा दिव्यांग स्कूलों का प्रतिमाह निरीक्षण किया जायेगा।
प्रधानमंत्री सड़क योजना की खराब रिपोर्ट देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि अभी पूर्ण रूप से सड़के गढ़ा मुक्त नही हुई है। खाद्य सुरक्षा योजना में 1227 फार्म प्राप्त हुये 203 फार्म अपूर्ण है482 लाभार्थियों का सत्यापन 100 प्रतिशत हो गया है। 57 आवेदन प्रतिशत हो गया अपात्र पाये गये। अमृत आयोजन में पेयजल हाउस कनेक्शन चल रहे है यूपी शासन को भेज दी है। सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 35 टाईटिल्ड किताबें प्राप्त हुई जिनका वितरण करा दिया गया है।99 हजार 694 यूनिफार्म वितरित की जा चुकी है,गन्ना भुगतान 33.61 प्रतिशत हुआ है 198 करोड़ लम्बित है। उज्जवला योजना के अन्तर्गत 456 आवेदन प्राप्त हुये है कृषि में 66 हजार 780 पंजीकरण कराये गये मृद्रा नमूनों का संग्रह 100 प्रतिशत हो गया है। आवश्यकता के अनुसार खाद व बीज का वितरण करा दिया गया है। डूडा में ढाई हजार लाभार्थियों की धनराशि उनके खाते में अन्तरित हो गयी है 1000 आवासों पर कार्य चल रहा है।20 आवास पूर्ण किये जा चुके है, आईसीडीएस में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि ब्लू व पिंक आयरन की गोली पिछले 01 वर्ष से स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त नहीं हो रही है। पोषण अभियान को राष्ट्रीय पोषण मिशन में बदल दिया गया हैइस सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा 01 प्रजेंटेशन प्रस्तुत की गयी जिसमें कुपोषित अतिकुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी दी गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार, उप नगर आयुक्त चन्द्र प्रकाश पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।