रोडवेज बस में आग लगने से पांच जिंदा जले

  • लखनऊ। सोमवार को तड़के 2 बजे के करीब दिल्ली से लखनऊ जा रही रोडवेज बस में आग लग गई। बस में आग लगते ही यात्रियों में चीख़पुकार मच गई। जब तक बस में सवार यात्री  उतर पाते तब तक एक बच्चा एक महिला सहित 5 यात्री जिंदा जल गए। घटना की जानकारी पाते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड और डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुला लिया गया है।


दिल्ली के आनंद विहार से लखनऊ के आलमबाग जा रही रोडवेज बस में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 77 के निकट अचानक आग लग गई। आग लगने से बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम पीके उपाध्याय, एसपी अजय शंकर राय, एएसपी ओमप्रकाश सिंह, सीओ करहल राकेश पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। चिकित्सकों की टीम भी मौके पर बुला ली गई।
घटना की जानकारी पाकर करहल मैनपुरी से पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस जलकर पूरी तरह राख हो गई। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।