* बी.के .चौरसिया 60 लोकसभा डुमरियागंज जनहित किसान पार्टी के प्रत्याशी घोषित
* धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे बी के चौरसिया
नई दिल्ली। राजस्थान में सक्रिय राजनीति में रहे बी.के.जयसवाल
(चौरसिया ) को जनहित किसान पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है । 60 -लोकसभा डुमरियागंज जनहित किसान पार्टी के प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्होने अपने समर्थको के साथ जनसम्पर्क भी शुरू कर दिया है ।
बी .के .जयसवाल (चौरसिया) डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोनखर के मूल निवासी हैं। जनहित किसान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम संवारे चौरसिया के वे बेटे हैं। ,बी.के जयसवाल (चौरसिया) ने राजस्थान में बड़े नेताओ के साथ रहने के अलावा राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष , जिला महासचिव युवा कांग्रेस भी रहे हैं एवं अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं।
बी.के. जयसवाल (चौरसिया) अपने सरल स्वभाव एवं बेहद ही साफ छवि के लिए प्रचलित हैं ।