नई दिल्ली। अखिल भारतीय चौरसिया महासभा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद चौरसिया के उस घोषणा को गलत बताया है जिसमें उन्होंने चौरसिया समाज के लोगों को चुनाव लड़ने के लिए सामाजिक मंच से ₹200000 देने की घोषणा की थी।
महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी टी एन चौरसिया ने जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य उम्मीदवारों से मुलाकात के क्रम में स्पष्ट किया की महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई थी। हालांकि श्री चौरसिया ने जनहित किसान पार्टी के उम्मीदवारों को दो-चार दिनों में सहयोग देने की बात कही है।
गौरतलब है कि बिहार प्रांत के एक कार्यक्रम के दौरान सामाजिक मंच से महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद चौरसिया के उक्त उद्घोषणा को बिहार के प्रमुख अखबारों ने प्रकाशित किया था जिसकी कटिंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया गया था। हालांकि तब महासभा के किसी भी प्रतिनिधि ने उक्त खबर का कोई खंडन नहीं किया था।