आजम खान के बड़े बोल से सियासी हलचल
नयी दिल्ली।  सपा नेता आजम खान ने जिस तरह अभिनेत्री और नेत्री जया प्रदा पर टिप्पणी की है, उसे लेकर पूरे देश की राजनीति में हलचल है. आजम खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जया प्रदा के करीबी अमर सिंह ने उन्हें राक्षस बताया. अमर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके जैसे व्यक्ति से अपेक्षा भी क्या की जा सकती है. आजम खान एक दोहरे मापदंड वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने अमर सिंह को नफरत की राजनीति करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि आखिर उनके मन में देश की बेटी के प्रति इतनी नफरत क्यों है. उन्होंने कहा कि आज देश में एक ऐसा प्रधानमंत्री है, जो दुश्मन के घर में घुसकर वार करता है, फिर देश में आजम खान जैसा राक्षस कैसे पनप जाता है.


 आजम खान के बयान पर सपा की ओर से जारी पहले बयान में पार्टी प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक बयान है और इसका समर्थन कोई नहीं कर सकता. जहां तक बात पार्टी की है, तो पार्टी का इस बयान से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं आजम खान के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज ट्‌वीट किया. उन्होंने  मुलायम सिंह से कहा है -मुलायम भाई आप समाजवादी पार्टी के पितामह हैं, आपके सामने द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है. आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती ना करें. सुषमा स्वराज ने अपने ट्‌वीट में अखिलेश यादव, जया बच्चन और डिंपल यादव को भी टैग किया है. 

मुलायम भाई - आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के. आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा हैं. आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिये. @yadavakhilesh Smt.Jaya Bhaduri, Mrs.Dimple Yadav.pic.twitter.com/FNO5fM4Hkc
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 15, 2019

वहीं आज जया प्रदा ने आजम खान के बयान पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मेरे लिए कोई नयी बात नहीं है. 2009 में जब मैं उनकी पार्टी की उम्मीदवार थी तब भी उन्होंने मेरे बारे में क्या कहा था यह सबको पता है, मैं एक औरत हूं और उन बातों को दोबारा कहना नहीं चाहती. मुझे समझ नहीं आता कि वे जिस तरह की बयानबाजी करते हैं उसपर मैं क्या करूं.

Jaya Prada: He shouldn't be allowed to contest elections. Because if this man wins, what will happen to democracy? There'll be no place for women in society. Where will we go? Should I die, then you'll be satisfied? You think that I'll get scared & leave Rampur? But I won't leave pic.twitter.com/85EuDaoZd8
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2019

उन्हें चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि अगर यह इंसान जीता तो क्या होगा प्रजातंत्र का. समाज में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं रहेगी. हम कहां जायें? वे चाहते हैं क्या हैं? मैं मर जाऊं? वे ऐसा सोचते हैं  कि वो  मेरा अपमान करेंगे तो मैं रामपुर छोड़कर चली जाऊंगी लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगी.

इधर आजम खान के विवादित और अश्लील टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि वे चुनाव आयोग से भी इस संबंध में शिकायत करेंगी और उनके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगी.  उन्होंने कहा कि महिलाएं सिर्फ ‘सेक्स आब्जेक्ट’ नहीं हैं. मुझे ऐसा लगता है कि महिला मतदाताओं को चाहिए कि वे उन्हें वोट ना करें. जो इंसान महिलाओं के बारे में ऐसी सोच रखता हो और उनके साथ इस तरह का आचरण करता हो उन्हें महिलाएं क्यों वोट करेंगी. 

National Commission for Women (NCW) sends a notice to SP leader Azam Khan over his remark 'main 17 din mein pehchan gaya ki inke niche ka underwear khaki rang ka hai', he made in Rampur (UP) yesterday. pic.twitter.com/q1l5uqJ4w2
— ANI (@ANI) April 15, 2019

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कल एक सभा में जयाप्रदा पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि मैं 17 दिन में पहचान गया था कि इनके अंडरवियर का रंग खाकी है. उनके इस बयान पर प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. वहीं आजम खान ने अपनी सफाई में कहा है कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया था और अगर जांच में मैं दोषी साबित हो जाता हूं तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा. ज्ञात हो कि आजम खान और जया प्रदा के बीच रिश्ते बहुत दिन से अच्छे नहीं हैं और इससे पहले भी आजम खान ने जयाप्रदा पर कई बार अश्लील टिप्पणी की है.