चौरसिया का लाडला एथलेटिक में बिखेरेगा जलवा

इटली के एथलेटिक्स मीट में जलवा दिखायेगा नीरज चौरसिया
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
देश का प्रतिनिधित्व करने पर गर्वित है चौरसिया समाज
****************************************
चौरसिया समाज का एक लाडला दुनिया के शिखर पर अपनी जलवा कायम करेगा।



इटली में आयोजित होने वाली वर्ड यूनिर्विसटी एथलेटिक्स मीट की 20 किमी पैदल चाल में संतकबीरनगर जिले के धमरजा का निवासी नीरज कुमार चौरसिया देश का प्रतिनिधित्व करेगा। नीरज का चयन उड़ीसा के कलिंग यूनिर्वसिटी में ट्रायल के दौरान हुआ है। नीरज के चयन से जिले के कोच रमेश कुमार और संतोष यादव भी उत्साहित हैं। इसी के साथ गांव-घर में भी खुशी का माहौल है।
शहर से साढ़े तीन किमी की दूरी पर स्थित धमरजा निवासी नीरज कुमार चौरसिया (20) में शुरू से ही कुछ कर गुजरने की तमन्ना रही। 2013 से शुरू हुई अनवरत प्रेक्टिस में नीरज ने कई मुकाम हासिल किए। 2013 में ही जूनियर नेशनल एथलेटिक्स और 2015 में फेडरेशन कप कोयम्बटूर में प्रतिभाग कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। दस किमी की दोनों प्रतियोगिता में पांचवीं और छठी रैंक हासिल की। उसके बाद नीरज से अपनी प्रैक्टिस और बढ़ा दी।
स्थानीय स्तर पर नीरज को कोचिंग देने वाले रमेश कुमार और संतोष यादव ने उच्च स्तरीय कोचिंग के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ भेजा। इसी बीच इंडियन यूनिर्विसटी बंग्लौर में नवम्बर 2014 में सिल्वर हासिल किया। बीते दो अप्रैल को उड़ीसा के कलिंग यूनिर्विसटी में विश्व स्तर पर प्रतिभाग के लिए ट्रायल लिया और यह बाधा भी नीरज ने पार कर ली है।
अब धमरजा का नीरज दो से 14 जुलाई के बीच इटली में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेगा। अपनी इस सफलता का श्रेय नीरज ने मां-बाप के अलावा कोच रमेश कुमार, संतोष यादव को दिया है।
निःसंदेह चौरसिया समाज के लिए गर्व की बात है कि अपने समाज से कुछ होनहार युवक देश- दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।