नोएडा। इस देश के नगरों-महानगरों में प्रदूषण बढ़ा रहे वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे महानगरों में जीवन प्रत्याशा घटती जा रही है. दुनिया के कुछ महानगरों में ‘घनत्व कर’ यानी कंजेशन टैक्स लगाये गये हैं.
इस चुनाव में किसी दल के नेता ने चुनावी मंच से इस समस्या का जिक्र तक नहीं किया. याद रहे प्रदूषण की सर्वाधिक मार बच्चों पर पड़ रही है. दिल्ली के लोगों की जीवन प्रत्याशा 10 साल घट गयी है. पटना का भी कमोबेश यही हाल है.