लखनऊ। लोकसभा चुनावों के लिए मतदान की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं। इसके साथ ही राजनीतिज्ञों के मन की भावनाएं भी निकलकर सामने आ रही हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने भी प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश का संकेत दे दिया है। मायावती ने विशाखापत्तनम में अपनी इस इच्छा को सामने रखते हुए कहा कि अगर मौका मिलता है तो वह केंद्र में 'सबसे अच्छी सरकार' देने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मिले अनुभव का इस्तेमाल करेंगी।
एक संवाददाता सम्मेलन में मायावती ने कहा कि वह चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत अधिक अनुभव है। मैं इस तजुर्बे का इस्तेमाल केंद्र में और लोगों के कल्याण के लिए करूंगी।' बसपा प्रमुख ने कहा, 'अगर हमें केंद्र में अवसर मिलता है, हम उत्तर प्रदेश के तरीके को अपनाएंगे और सभी दृष्टिकोणों से सबसे बढ़िया सरकार देंगें। सभी स्तरों पर एक अच्छी सरकार।'
जब उनसे पूछा गया कि वह प्रधानमंत्री बनना चाहेंगी तो उन्होंने कहा कि ये चीजें तब स्पष्ट होंगी जब 23 मई को आम चुनावों के परिणाम आ जाएंगे।
जब उनसे पूछा गया कि वह प्रधानमंत्री बनना चाहेंगी तो उन्होंने कहा कि ये चीजें तब स्पष्ट होंगी जब 23 मई को आम चुनावों के परिणाम आ जाएंगे।