मोदी के जीवन पर बनी बेव सीरीज पर बैन
नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म के बाद अब मोदी के जीवन पर बनी  वेब सीरीज पर भी बैन लगा दिया गया है. पीएम मोदी पर बनी यह वेब सीरीज जियो सिनेमा के प्लेटफॉर्म पर आसानी से देखी जा सकती थी.  इस वेब सीरीज को कई प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था.


चुनाव आयोग ने अब इस वेब सीरीज पर भी पाबंदी लगा दी है. ध्यान रहे कि यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी के जीवन पर बनी किसी कहानी पर पाबंदी लगी है इससे पहले भी पीएम मोदी के नाम से चल रहे  नमो टीवी पर कई तरह की रोक लगी है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने पीएम मोदी पर बनी फिल्म पर भी रोक लगा दी.  

आयोग को शुक्रवार को शीर्ष अदालत को अपना रुख बताना था लेकिन अदालत की रजिस्ट्री गुड फ्राइडे के कारण बंद थी. इस मुद्दे पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन सूत्रों ने कहा कि उच्चतम न्यायालय को सीलबंद लिफाफे में जो रुख बताया जाना है उसके पिछले आदेश से ''अलग होने की संभावना नहीं' है.