उप्र उद्योग व्यापार मंडल ने दी डॉ महेश शर्मा को बधाई


नोएडा। लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के साथ- साथ गौतमबुद्ध नगर से सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के दुबारा भारी मतों से सांसद चुने जाने पर उतर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल की अध्यक्षता में डॉ महेश शर्मा से मिला और पुष्प गुच्छा देकर बधाई दी।


इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए लागू की गई पेंशन योजना की प्रशंसा की और कहा कि यह मांग लगभग 20 वर्षों से उठाई जा रही थी। इस योजना से अधिकांश व्यापारी वर्ग को लाभ मिलेगा।


डॉ महेश शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वसन दिया कि वह व्यापारी वर्ग के उत्थान के लिए सदैव व्यापारी वर्ग के साथ खड़े हैं और भविष्य में व्यापारी वर्ग के लिए अन्य योजनाओं की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।


 डॉ शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार का उद्देश्य हर उस अंतिम व्यक्तियों तक योजनाओं को पहुंचाना है जो वास्तव में इसका अधिकारी हैं।


इस मौके पर चैयरमेन रामअवतार सिंह ने डॉ महेश शर्मा का आभार जताया और कहा कि आप के सहयोग का व्यापार मंडल आभारी रहेगा और आशा करता है कि भविष्य में व्यापारी हितों के लिए आपका सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा। इस अवसर पर महामंत्री दिनेश महावर, सोनवीर सिंह, संदीप चौहान, महेंद्र कटारिया, चैयरमेन रामावतार सिंह, सुभाष त्यागी सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।