नोएडा। सपा कार्यकर्ताओं ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर बढ़ते अपराध और बाल नरसंहार पर सरकार को चेताया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 117 के पार्क में योग कर प्रदेश और पूरे देश में बढ़ते अपराध और बाल नरसंहार पर सरकार को जागरूक करने का संदेश दिया |
सपा नेता रवि यादव ने कहा कि जहां एक तरफ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरकार पूरे देश में योग कर स्वस्थ रहने का संदेश दे रही है, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में अपराध का स्तर प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हर रोज लूट हत्याएं तथा मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध बड़े पैमाने पर हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आदमी को जैसे गाजर मूली की तरह काटा जा रहा है। बदमाशों में कानून का डर नहीं है। वहीं कई अन्य मामलों में पुलिस भी संलिप्त पाई जा रही है। अगर उत्तर प्रदेश के अंदर वास्तविक बदमाशों का एनकाउंटर होता तो आज प्रदेश में इतना अपराध नहीं बढ़ता |
रवि यादव ने कहा कि जब गुंडे बदमाशों के डर से गौतम बुद्ध नगर के डीएम अपनी जान की रक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा मांग सकते हैं तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के अंदर आम जनमानस अपराध से कितना डरा हुआ है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर श्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरी तरह से फैल हो चुकी है। वहीं गोरखपुर और बिहार के मुजफ्फरपुर व अन्य जगहों पर दिमागी बुखार के कारण हर साल सैकड़ों बच्चों का बाल नरसंहार हो रहा है और सरकार हाथ पर हाथ रखकर बच्चों को मरने के लिए छोड़ रही है। हर साल दिमागी बुखार प्रदेश में हजारों जिंदगियों को निकल जाता है तो समय रहते हुए सरकार इस दिमागी बुखार से निपटने के उपाय क्यों नहीं करती?
इसीलिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने बढ़ते अपराध और दिमागी बुखार के कारण हो रहे बाल नरसंहार पर सोई हुई सरकार को जगाने का संदेश दिया है।
इस अवसर पर नब्बू सिंह यादव ,विनोद यादव ,सुभाष वर्मा, गौरव यादव, राहुल यादव ,सोहेब, रविंदर यादव ,विनोद पहलवान, टीटू यादव ,वेद प्रकाश ,जितेंद्र मिश्रा ,कृष्णा तिवारी, राजू कनौजिया ,कादिर ,प्रवेश ,कपिल यादव ,ज्ञानेंद्र ,अशोक प्रधान, रमेश दीवान जी, गजेंद्र ,सुदर्शन यादव ,कैलाश शाह, सुरेंद्र ,लोकमन अंशिका यादव ,दक्ष यादव ,प्रशांत ,विशांत, चिंटू ,मयंक व दीपू सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने योग किया।