बरौला में किसानों ने 28 जून को कथित प्राधिकरण के तोड़फोड़ दस्ते से निपटने की तैयारी शुरू की, 27 को सर्वदलीय बैठक बुलाई

नोएडा। नोएडा के बरौला में नोएडा प्राधिकरण की गाँव उजाडू नीतियों के खिलाफ चल रहे आंदोलन आज ग्याहरवाँ दिन भी जारी रहा। महापंचायत के फैसले के अनुसार आज भारतीय किसान यूनियन भानु के विधि प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष लाटसहाब लोहिया के नेतृत्व में बरौला चौराहे पर प्राधिकरण का पुतला फूँका गया।
आज धरने की अध्य़क्षता सुरेन्द्र प्रधान ने की व संचालन राजीव नागर ने किया।
धरने में महिलाएं व किसान मज़बूती से डटे रहे ।
आज धरने पर पहुँचे देहात मोर्चा के राष्टीय अध्यक्ष चौधरी केसरी सिंह गुर्जर ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण का गठन उद्योग लगाने के लिये हुआ था, लेकिन नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी उद्योग लगाने के बजाय प्रोपर्टी डीलिंग का धंधा कर रहे हैं। ये अधिकारी ज़मीन के लालच में किसानो का उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि क्षेत्र के किसानो को एक जुट होकर लड़ाई लड़नी चाहिये और इन भ्रष्ट अधिकारियों की जाँच भी की जानी चाहिये ।
भाकियू भानु के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बेगराज गुर्जर ने कहा कि ज्ञात सूत्रों से मालूम हुआ है की प्राधिकरण का तोड़फोड़ दस्ता 28 जून को आबादी तोड़ने की फ़िराक़ में है जिसके ख़िलाफ़ भारतीय किसान यूनियन के गौतमबुद्धनगर व आसपास जिले के कार्यकर्ता कल से ही बरौला कूच करने की तैयारी कर रहे हैं व नोएडा के सभी किसानों ने तोड़फोड़ दस्ते के विरोध मे तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया  वृहस्पतिवार 27 जून को धरना स्थल पर सभी राजनीतिक दल व सामाजिक संगठन व किसान संगठनों की बैठक बुलाई गयी है जिसमे विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाई जायेगी ।
धरने में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना, कांग्रेस नेता ओमपाल सिंह हूण, बीसी प्रधान, महकार मास्टर , राजकुमार नागर, कौशिंदर यादव रामपत यादव, सतीश चौहान , विजय चौहान ,प्रेमसिंह भाटी ,राजबीर मुखिया, भोपाल चौहान, कर्मवीर गुर्जर, योगेश चौहान, अतरसिह कश्यप, रोशन चौहान, ओमप्रकाश, कृष्णा भाटी देवेन्द्र कश्य ,चन्दरे कश्यप इत्यादि सैकड़ों महिला व लोग मौजूद रहे ।