भारत -पाक मुकाबला आज, दोनों टीमों के बीच करो या मरो की स्थिति

 

मैनचेस्टर। विश्व कप में रविवार को दो परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। यह इस बार के विश्व कप का अब तक का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला है। लिहाजा भारत और पाकिस्तानी प्रशंसकों के साथ ही पूरी दुनिया की नजरें भी इस मुकाबले पर टिकी हैं। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हमेशा तानवपूर्ण रहा है। ऐसे में यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि जीत किसके पाले में जाएगी। हालांकि विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि जीत का सेहरा भारतीय टीम के माथे बंधेगा। वैसे भी विराट कोहली की अगुआई वाली टीम अब तक विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं हारी है।

मैनचेस्टर में खेले जाने वाले इस मुकाबले पर बारिश का भी साया है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश इस मुकाबले को प्रभावित कर सकती है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से दो दिन पहले भी वहां बारिश हुई थी, जिससे आइसीसी की चिंता बढ़ गई है। विश्व कप में अब तक चार मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। अगर रविवार के मुकाबले में भी ऐसा होगा तो इस विश्व कप का एक बड़ा रोमांच बारिश में धुल जाएगा। विश्व कप में विराट कोहली की टीम ने अब तक तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज की है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इससे उसके खाते में पांच अंक हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम ने अब तक खेले चार मैचों में तीन अंक जुटाए हैं। टीम ने अपना एकमात्र मैच इंग्लैंड के खिलाफ जीता है। वेस्ट इंडीज और आस्ट्रेलिया से उसे हार मिली है। श्रीलंका के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।

रविवार के मुकाबले में कागज पर विराट की टीम सरफराज अहमद की पाकिस्तान टीम से मजबूत है। हालांकि दोनों की असली परीक्षा मैदान पर ही होगी। इस मैच में दोनों टीमों के नए खिलाड़ियों को दबाव से उबर कर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। विराट ने इस मैच को सामान्य मैचों से अलग मानने की सोच से जरूर खुद को अलग किया है, पर इस मैच में भारत की जीत की उम्मीद वे भी क्रिकेट के अन्य दिग्गजों के साथ कर रहे हैं।

जीत की उम्मीद में उतरेगा भारत
हम मैदान में जाते हुए रोमांच और उत्सुकता को महसूस कर सकते हैं लेकिन हमारे लिए यह सिर्फ एक मैच होगा, जो हम जीतना चाहेंगे। माहौल को देखते हुए दबाव होगा क्योंकि इस मैच के लिहाज से हमसे कई सारी अपेक्षाएं होंगी लेकिन जैसी ही हम मैदान में जाएंगे हम क्रिकेट पर फोकस करेंगे। – विराट कोहली, कप्तान

विश्व कप में भारत-पाक
कुल मुकाबला- 06
भारत जीता- 06
पाक जीता- 00

इस विश्व कप में भारत
कुल मुकाबला- 03
जीत- 02
रद्द- 01