बिल्लू दुजाना गैंग के अरबाज खान गिरफ्तार

नोएडा। थाना बादलपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिल्लू दुजाना गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के क्रम में थाना बादलपुर पुलिस ने बिल्लू दुजाना गैंग के अरबाज खान को गिरफ्तार किया। उस पर रंगदारी मांगने का आरोप भी है।


उल्लेखनीय है कि 23 मई व 9 जून को जनहित आवास योजना छपरौला के मालिक अक्षय त्यागी से दुजाना गैंग के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी मांगने में अरबाज, सुमित उर्फ छोटा उर्फ आशु, अंकित पुत्र बिजेंद्र सिंह, बबलू , कपिल भाटी शामिल थे।


इस गैंग के सदस्यों ने जनहित आवास योजना के साइट पर फायरिंग भी किया था। गिरफ्तार अरबाज के पास से 2500 किलो गांजा और एक सी एम पी 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।


गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी विनय कुमार, अरविंद कुमार, अरुण कुमार, सोनू शर्मा व विनय कुमार शामिल थे।