नोएडा। झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुर्नवास मंच के बैनर तले झुग्गी वासियों ने आज अपनी समस्याओं के समाधान हेतु क्षेत्रीय खादय अधिकारी कार्यालय सेक्टर 6 नोएडा पर धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समाधान हेतु क्षेत्रीय खादय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
झुग्गी वासियों की मुख्य मांगों में बिना कारण बताए किसी का भी राशन कार्ड निरस्त नहीं किया जाये, नहीं किसी के राशन कार्ड से यूनिट काटा जाये और जो व्यक्ति राशन कार्ड बनवाने आये उसके आवेदन की पावती की रसीद दिया जाए और जिन लोगों के राशन कार्ड से यूनिट काटे गए हैं और राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है, उनके राशन कार्ड को तत्काल ठीक किया जाये।
साथ ही यूनिट जोडे जाये और राशन डीलरों की मनमानी पर अंकुश लगाया जाय। राशन वितरण प्रणाली को ठीक किया जाये। इस मांग पर आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने जल्द ही इस मांगों व समस्याओं का समाधान कर देने की बात कही। इस धरना- प्रदर्शन में गंगेश्वर दत्त शर्मा, शाहबुद्दीन, रितू सिन्हा,भीखू प्रसाद, रविन्द्र भारती, ब्रह्मपाल सिंह, उपदेश,चरन सिंह,मदन आदि ने धरना प्रदर्शन रत लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर झुग्गियों के निवासी शामिल रहे।