महानगर कांग्रेस कमेटी ने निकाली कैंडल मार्च


नोएडा। उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राज बब्बर के निर्देश पर आज महानगर कांग्रेस कमेटी, नोएडा द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।


 महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में महिलाओं व बच्चियों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एवं अलीगढ़ में एक ढाई साल की बच्ची की नृशंस हत्या के खिलाफ आज गिझोड़ कार्यालय से एक शांति कैंडल मार्च निकाला गया एवं बच्ची को श्रद्धांजलि दी गई।


इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से फेल है। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्थ हो चुकी है। आज दिनों दिन महिलाओं एवं बच्चियों पर अत्याचार बढ़ गए हैं। काँग्रेस का हर कार्यकर्ता अब जनता की लड़ाई सड़कों पर ही लड़ेगा। आज के कैंडल मार्च में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोग उपस्थित थे।