मनोज चौरसिया के हत्यारे कब होंगे गिरफ्तार? चौरसिया समाज में आक्रोश

 पान व्यवसायी मनोज चौरसिया के हत्यारे अभी तक फरार, चौरसिया समाज में रोष


😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢


प्रतापगढ़. उ .प्र में योगी सरकार के लाख दावे के बावजूद यूपी में बेखौफ अपराधी खुलेआम अपराध की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। गत शनिवार को उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में दिनदहाड़े ई रिक्शे से जा रहे युवक मनोज चौरसिया को ई रिक्शे से उतारकर गोली मार हत्या कर दी गई। हत्या के बाद अपराधी मनोज चौरसिया के पास से रूपये से भरा बैग छिनकर भी फरार हो गये । युवक मनोज चौरसिया पान का व्यापारी थे और वह बलिया जिले का रहने वाला थे।


बलिया के निकटिया कला निवासी मनोज चौरसिया सुल्तानपुर जिले से प्रतापगढ़ में व्यापारियों से बकाया वसूलने आये थे। शनिवार दोपहर में लगभग एक लाख रुपये बैग में रखकर वह ई रिक्शा में बैठकर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। जब वह स्टेशन के पास पहुंचे तो बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दिया। अपराधियों ने गोली मारने के बाद रूपयों से भरा बैग छिन लिया और मौके से फरार हो गये। 


इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई । सूचना के बाद नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। घटना की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी। पुलिस लूट के बाद हत्या की आशंका जता रही है।


अभी तक मनोज चौरसिया के हत्यारे बेख़ौफ़ आज़ाद घूम रहे हैं। हालांकि चौरसिया समाज प्रतापगढ़ द्वारा इस जघन्य घटना की निंदा करते हुए  विरोधस्वरूप अपनी व्यवसाय भी बंद रखा। बावजूद चौरसिया समाज के राष्ट्रीय संगठनों द्वारा इस मामले को गंभीरता से न लेना भी सवालिया निशान उत्पन्न कर रहा है कि अभी भी हम बहुत पीछे हैं, और सिर्फ चौरसिया समाज के मंचों पर बड़े-बड़े डिंग हांकने के काबिल तक सीमित रह गए हैं। 


एक संवेदना मनोज चौरसिया के परिवार के प्रति जो उन्हें इस विषम परिस्थिति में ढाढ़स प्रदान करे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। साथ ही चौरसिया समाज से अपील भी है कि मनोज के हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस और सरकार पर दबाब डालें।