टीवी सीरियल से नकल कर फांसी सीखा रही 12 वर्षीय बच्ची खुद झूल गई फांसी पर
छतरपुर। घर में बैठकर एक 12 साल की बच्ची परिवार के ही अन्य बच्चों को लाइव चल रहे सीरियल की नकल से डराने की कोशिश कर रही थी. उसी समय टीवी पर फांसी का एक सीन आया ज‍िसे बच्ची ने दोहराना शुरू कर दिया. बच्ची ने पहले स्टूल लगाया, फ‍िर कमरे में रस्सी का फंदा बनाया. सीरियल में अगला सीन स्टूल को पैर मारकर ग‍िराने का था, बच्ची ने वैसा ही क‍िया और वह फांसी पर लटक गई. यह दर्दनाक घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर ज‍िले की है.

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला मुख्यालय से महज 12 किमी दूर ईशानगर थाना क्षेत्र में पनौठा गांव में रहने वाली 12 साल की बच्ची अंजली सोमवार को मोहल्ले और परिवार के बच्चों के साथ टीवी पर हॉरर सीरियल देख रही थी. सीरियल में जैसे ही फांसी के फंदे पर झूलने वाला सीन आया, बच्ची ने भी अपने कमरे में रस्सी का फंदा बनाया और उसमें अपना सिर डाल दिया.

कुछ ही पलों बाद सीरियल का किरदार स्टूल में पैर मारकर झूल गया, वैसा ही बच्ची ने किया. सीरियल में चल रहा सीन तो कुछ ही पलों में बदल गया, पर बच्ची की जान चली गई. वह फंदे पर लटकी फड़फड़ा रही थी लेक‍िन उसके सामने बैठे नन्हें बच्चे स‍िर्फ उसे देखने के अलावा कुछ न कर सके.

गर्दन की हड्‌डी टूट जाने के कारण रास्ते में  मौत

बच्ची के फंदे पर झूलते ही वहां मौजूद बच्चों की चीख सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे. बच्ची के प‍िता भागीरथ अहिरवार तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे पर बच्ची के गर्दन की हड्‌डी टूट जाने के कारण उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. अस्पताल पहुंची बच्ची का चैकअप करने के बाद ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. ईशानगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने मृतिका का पंचनामा तैयार कर पीएम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया.