आज तय होगा बरौला के कथित अवैध निर्माण बचेगा या नहीं !

नोएडा। बरौला में किसानों के कथित अवैध निर्माण को लेकर चल रहा किसानों और नोएडा प्राधिकरण के बीच विवाद प्रकरण आज समीक्षा बैठक में यह तय हो जाएगा की यह अवैध निर्माण बचेगा भी या नहीं। गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री जयप्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। उन्होंने नोएडा क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माण पर गहरी नाराजगी भी जताई।


प्रभारी मंत्री के साथ स्थानीय नेताओं ने बरौला में चल रहे एक अवैध निर्माण पर प्राधिकरण की कार्रवाई रोकने की सिफारिश भी की। इस पर चेयरमैन ने स्पष्ट कहा कि इसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिये गए हैं।


प्रभारी मंत्री ने कहा कि अवैध निर्माण पर मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस की नीति है, लिहाजा प्राधिकरण किसी के दबाव में आये बगैर अपनी कार्रवाई करे।


प्रभारी मंत्री आज फिर समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में बरौला पत्थर मार्केट और किसानों को आबादी का प्लाट देने का मुद्दा भी उठा। पत्थर मार्केट के मसले पर प्राधिकरण ने मंत्री को बताया कि यहां कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल, देखना है कि आज समीक्षा बैठक में क्या तय होता है? किसानों के कथित पुरानी आबादी बचती है या नहीं।