चौरसिया समाज के लिए बड़े दानवीर बने हंसराज चौरसिया, नागवेल माता मंदिर के लिए 20 लाख रुपये की जमीन दी दान में


एक बड़े दानवीर बनकर उभरे हैं हंसराज चौरसिया। हाल ही में हंसराज चौरसिया ने प्रसिद्ध नाग बेल माता मंदिर की स्थापना के लिए एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने एक बड़ा कदम उठाते हुए 4 बिस्वा जमीन कीमत लगभग 20,000,00( बीस लाख रुपए )  का जमीन लखनऊ वाराणसी मार्ग पर दान देने और मंदिर निर्माण कराने का संकल्प घोषणा किया है। नागवेल माता मंदिर का निर्माण इसी साल शुरू भी हो जाएगा।



निश्चय ही यह चौरसिया समाज के लिए अतुलनीय एवं अविस्मरणीय व बड़ा सहयोग है। यह कार्य अपने आप में बेहद अद्भुत एवं बेमिसाल है, क्योंकि चौरसिया समाज के दर्जनों धनकुबेर जो सिर्फ अपना नाम, शोहरत व शेखियां बघारने के लिए बड़े-बड़े मंच लगाकर अपने ही बिरादरी के बीच बड़ी-बड़ी घोषणाएं करके खूब तालियां बटोरते हैं और  चौरसिया समाज को बड़े हसीन सपने दिखाते हैं, लेकिन उनके हकीकत से आज पूरा चौरसिया समाज अवगत है। आज लोग उनसे दूरियां भी बनाना शुरू कर दिया है।


 नागबेल माता चौरसिया समाज की पूज्य व आराध्या रही हैं। वे चौरसिया समाज की देवी की प्रतीक भी हैं। इसका इतिहास हम कभी आपके बीच लाएंगे।


1 जनवरी 2018 को हंसराज चौरसिया की अध्यक्षता में चौरसिया वेल्फेयर ऑर्गनाइजेशन, रजिस्टर्ड दिल्ली की स्थापना की गई है, जो पूरे देश में चौरसिया समाज के जनजागृति के लिए और चौरसिया समाज के उत्थान के लिए काम कर रहा है। निश्चय ही उनका यह अथक प्रयास समाज के लिए बढ़ा लाभदायक व प्रेरणा स्रोत साबित हो रहा है।


संघर्षशील, मेहनती व साहसी श्री चौरसिया मात्र 30 साल की आयु में समाज सेवा के प्रति पूर्ण समर्पित हैं।  21 फरवरी 1988 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कंधई मधुपुर गांव में जन्मे श्री चौरसिया ने हाई स्कूल के बाद M.A, MJ MC, MSW, LLB की डिग्रियां हासिल की है। वह चौरसिया समाज के उत्थान के लिए चिंतन देखे जाते हैं। उन्होंने पूरे देश में चौरसिया समाज का कायाकल्प करने के लिए भी प्रयासरत हैं। साथ ही चौरसिया समाज को गरीबी से मुक्त कराने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़ने का अभियान चला रखा है।


आज चौरसिया समाज के उन तमाम पिछड़े लोगों को जनजागृति से जोड़ने के लिए एक बड़े अभियान चलाने की जरूरत है। साथ ही समाज को ऐसे धूर्त खंडी लोगों से सावधान रहने की भी जरूरत है, जो चौरसिया समाज के नाम पर बकवादी, छिछलेदार राजनीति करते हैं और चौरसिया समाज को ही  मूर्ख बनाने व ठगने का काम करते हैं।


सबसे पहले चौरसिया समाज के उन तमाम प्रतिभावान छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए, उन्हें सहयोग देने के लिए संकल्पित होने की जरूरत है। छात्रों के लिए एक बड़े फंड की स्थापना की जरूरत है जिससे कमजोर, निर्धन बच्चों को यथावत सहयोग देकर आगे बढ़ाया जा सके। इसके लिए चौरसिया समाज के उन हजारों नौकरी पेशेवर लोगों से एक अपील कर बड़ा फंड बनाने में मदद लिया जा सकता है।