नोएडा। the Gracious Living Foundation द्वारा जारी एक बुक्लेट में सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग नोएडा में संचालित दादी की रसोई को भी समाज सेवा के पायदान के टॉप 9 में जगह दी गई है।
इस फाउंडेशन के बुकलेट में भारत के 9 समाज सेवा क्षेत्र के कार्यों को शामिल किया गया है। इसमे दादी की रसोई को भी स्थान दिया गया है। दादी की रसोई के संचालन अनूप खन्ना नोएडा का नाम रोशन कर रहे हैं।