नोएडा। जिले में ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। आज सुबह 5 बजे से अब तक जिला गौतम बुद्ध नगर में दिल्ली से लखनऊ, गोरखपुर, आजमगढ़, बनारस, पटना सहित कई अन्य शहरों को जाने व वहाँ से आने वाली एसी स्लीपर डग्गामार बसों को सीज किया गया। बताया गया है कि ये बसें जिले में बिना परमिट के इस रूट पर दौड़ रही थीं। आज सुबह 5:00 बजे शुरू हुए अभियान में अब तक 60 से अधिक बसों को सीज किया जा चुका है। यह करवाई नोएडा और ग्रेटर नोएडा में की गई है।
उधर, बस मालिकों का आरोप है कि बसों के सारे कागजात व परमिट होने के बावजूद पुलिस ने तानाशाही दिखाते हुए यह कार्यवाही की है। बस मालिकों के मुताबिक़ पकड़े गए बसों का ऑल इंडिया परमिट पूरी तरह से वैध है। वहीं आगरा से उतरने वाले जीरो पॉइंट पर आज बस मालिकों ने हंगामा किया।
आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक ड्राइवरों को पुलिस द्वारा पिटाई की गई, जो अस्पताल में भर्ती हैं। बताया गया है कि नोएडा पुलिस की उगाही की शिकायत बस मालिकों द्वारा उप्र परिवहन मंत्री से की गई थी, जो आज उन पर भारी पड़ गया। बस सवारियों के साथ दुर्व्यवहार करने की भी शिकायत मिल रही है। सवारियों को बीच हाईवे पर उतार दिया गया जिससे महिला, बच्चे, बुजुर्ग ज्यादा परेशान व हलकान रहे।
बता दें कि बुद्धवार को भी पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत अवैध ऑटो और टेंपो के खिलाफ अभियान चलाया था।। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि इस अभियान के दौरान धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत 1174 ऑटो और टेंपो को जब्त किया गया और 475 वाहनों का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी थाना क्षेत्र में अवैध ऑटो और टेंपो के खिलाफ अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान अवैध रूप से संचालित बिना नंबर प्लेट के टेंपो, अवैध परमिट से चलने वाले टेंपो, नाबालिगों द्वारा चलाए जाने वाला ऑटो और क्षमता से अधिक सवारी ढोने वाले वाहनों को जब्त किया गया और उनके चालान किए गये।