पंचायत सदस्य उपचुनाव में तारावती चौरसिया
विजयी घोषित
👌👌👌👌👌👌👌💐💐💐👌👌👌
मिल्कीपुर ब्लॉक के ग्राम मजनाई में रिक्त हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए उपचुनाव में तारावती चौरसिया को 51 मतों से विजयी घोषित की गई।
सोमवार को मतों की गिनती की गई थी।
मजनाई पूर्वी वार्ड- 30 क्षेत्र पंचायत सदस्य उपचुनाव में लाल चंद चौरसिया की पत्नी तारावती चौरसिया विजयी घोषित की गईं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी उमादेवी को हराया।
इस जीत से चौरसिया समाज में हर्ष की लहर है। चौरसिया समाज के प्रबुद्ध लोगों ने तारावती चौरसिया के इस जीत पर अपनी शुभकामनाएं व बधाइयाँ दी है।