6वीं ध्यानचंद इंटर स्कूल कंट्री चैम्पियनशिप पर महामाया बालिका इंटर कॉलेज का कब्जा

महामाया बालिका इंटर कॉलेज और विश्व भारती पब्लिक स्कूल बने चैंपियन
----------------------------------------
सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट (SSCA) की ओर से गुरुवार को आयोजित 6 वीं मेजर ध्यानचंद इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप महामाया बालिका इंटर  कॉलेज और विश्व भर्ती पब्लिक स्कूल ने जीत ली।
नोएडा स्टेडियम में आयोजित चैंपियनशिप में महामाया कॉलेज जहां लगातार छठी बार चैंपियन बनने में कामयाब रहा। वहीं विश्व भारती स्कूल ने लगातार पांचवें साल विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। व्यक्तिगत श्रेणी में महामाया कॉलेज की नेहा कुमारी और विश्व भारती स्कूल के कनिष्क तोमर चैंपियन बनने में सफल रहे। कनिष्क ने लगातार तीसरे साल चैंपियन की ट्रॉफी जीती।



सोसायटी की ओर से आयोजित चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि सिविल जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मीनाक्षी सिन्हा रही। उन्होंने मंच पर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने
फुटबॉल ग्राउंड में हरी झंडी दिखाकर दोनों वर्गों की रेस को रवाना किया। बालिकाओं को 2 किलोमीटर और बालकों के लिए 4 किलोमीटर की रेस रखी गई थी। प्रतियोगिता में दिल्ली एन सी आर के 27 स्कूलों के 373 खिलाड़ियों ने भाग लिया।


सोसायटी के खेल प्रभारी अशोक सैनी ने बताया कि संस्था की ओर से जिला एथलेटिक संघ के साथ मिलकर 26- 27 अक्टूबर को इंटर स्कूल एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। नोएडा स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर जिले की अंडर 14
और 16 एथलीट टीम का चयन किया जायगा। जो बाद में स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जाएगी। 


संयोजिका इंद्रा चौधरी व अध्यक्ष विमलेश शर्मा ने खिलाडिय़ों व मेहमानों का स्वागत किया। लायंस क्लब नोएडा के अध्यक्ष सी एस भोगल, सचिव रचना यादव, रोटरी क्लब की अध्यक्ष रचना सिंह व सचिव हरदीप सिंह, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष अनुराधा भाटिया, कोषाध्यक्ष खुशबू अग्रवाल ने शहर में खेल गतिविधियों को बढ़ाने की दिशा में इसे बेहतरीन प्रयास बताया। कार्यक्रम में मंच संचालन राजेश्वरी त्याग राजन ने किया। 


प्रतियोगिता में वॉलंटियर्स की भूमिका भागता भारत के स्वंसेवकों ने निभाई। लायंस क्लब नोएडा की ओर खिलाड़ियों को रिफ्रेशमेंट, रोटरी क्लब नोएडा सिटी की ओर से ट्रॉफी,  इनर व्हील व विलेज केयर फाउंडेशन की ओर से टेंट कुर्सी और स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस का सहयोग प्रदान किया।


इस मौके पर नरेंद्र कुच्चल, दिनेश भारद्वाज, सुनीता खटाना, अलका भट्ट, कंचन श्रीवास्तव, प्रो एम एम ए बेग समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।