दीपक चौरसिया ने 3 किमी रेस में जीता ADAMANT HALF MARATHON 2019
******************************************
नोएडा। नोएडा के शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज, मोहियापुर के छात्र दीपक चौरसिया ने आज 15 सितम्बर 2019 को दिल्ली के अक्षर धाम के निकट खेलगांव में आयोजित ADAMANT हॉफ मैराथन के 3 किमी की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विजेता घोषित किया गया। उसे मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।
मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान हासिल करने पर आयोजकों ने दीपक चौरसिया को धन्यवाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। वक्ताओं ने कहा कि दीपक चौरसिया ओलम्पिक वर्ल्ड मैराथन के लिए तैयार है। उसे मौका मिला तो वह देश के लिए मेडल अवश्य लेकर आयेगा।
इस मैराथन में देश से बड़ी संख्या में धावक पहुंचे थे और प्रतियोगिता जीतने के लिए काफी दम लगाया। पर, दीपक चौरसिया ने सबको पछाड़ते हुए Adamant half marathon का विजेता बना। दीपक चौरसिया शहीद भगत सिंह स्पोर्ट क्लब से प्रशिक्षण भी ले रहा है।