महिला दबंग थानाध्यक्ष हैं डॉ. सुनीता चौरसिया
👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌
उन्नाव का कमान संभाल रहीं थानाध्यक्ष डॉ. सुनीता चौरसिया एक दबंग पुलिस अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं। उनके नाम से ही बदमाशों, अपराधियों की घिघ्घी बंध जाती है। इनका खौफ़ सदा अपराधियों पर भारी पड़ती है। उन्होंने कई बड़े मामलों का खुलासा कर चर्चा में रही हैं। हालांकि उनके तेवर और ईमानदारी से उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ा। बावजूद वह ज्यादा दिन लाईन हाजिर नहीं रह सकीं और उनकी पोस्टिंग दुबारा हो गई।
जब सुश्री सुनीता चौरसिया थानाध्यक्ष सोहरामऊ जनपद उन्नाव को उनके कई बेहतरीन कामों और खुलासों के लिए पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने प्रशंसा प्रशस्ति पत्र दिया . गत वर्ष 16 सितंबर को सोहरामऊ थाना अंतर्गत किनले फैक्ट्री के पीछे फार्म हाउस से साइकिल एवं इलेक्ट्रिक उपकरणों की चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जनपद उन्नाव तथा लखनऊ के घरों से चोरी किए गए इलेक्ट्रिक उपकरण टेलीविजन मोबाइल लैपटॉप साइकिलों की बरामदगी की गई, जिसकी उच्च अधिकारियों एवं जनमानस द्वारा प्रशंसा की गई.
हालांकि इन सब कार्यों के बावजूद भ्रष्टाचार की पकड़ और मजबूती के आगे आखिरकार थानाध्यक्ष डॉ.सुनीता चौरसिया को थाना प्रभारी से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया था। सवाल उठता है या तो प्रशस्ति पत्र झूठा था या फिर लाइन हाजिर करने की कवायद में कोई बड़ा खेल था। बहरहाल, फिर तैनात होकर वह अपराधियों की छक्के छुड़ा रहीं हैं। अपनी तैनाती के साथ ही वह अपराधियों पर भारी पड़ने लगी हैं।
चौरसिया समाज के बच्चे अच्छे पोस्ट पर जा रहे हैं, यह बेहद खुशी की बात है। पर, चौरसिया समाज के पुरोधा, समाज सेवक, राजनीतिक लोग फेसबुक अथवा वाट्सअप पर छिछोरी राजनीति करते देखे जा रहे हैं। वे समाज को आगे बढ़ाने व उज्जल भविष्य को गढ़ने के लिए कोई पहल नहीं कर रहे। अलबत्ता, एक दूसरे की टांग खींचने में आगे आ रहे हैं।
सुरेश चौरसिया, पत्रकार
9810791027.