एटीएम से फर्जीवाड़ा करने वाले दो बदमाश पकड़े गए

एटीएम से फर्जीवाड़ा कर रुपये निकालने वाले दो अपराधी पकड़े


ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा टु पुलिस ने मंगलवार को एटीएम से धोखाधड़ी करने वाले दो अभियुक्तों मनीष कुमार पुत्र राम समझ शर्मा निवासी फ्लैट नंबर 203 मानव अपार्टमेंट वृन्दावन गार्डन शाहबेरी थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर, प्रशान्त पुत्र रमेश चौधरी निवासी 34/955 सैनिक विहार मधुनगर थाना सदर बाजार आगरा को अल्फा टु एटीम से गिरफ्तार कर लिया है।


पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने दस एटीएम कार्ड, दो पैन कार्ड, एक आधार कार्ड और 10700 रूपये नगद बरामद किये हैं। पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। अभियुक्त एटीएम ठगी की घटना करते समय सीसीटीवी मे कैद हो गये थे। जो दिल्ली, गाजियाबाद और नोयडा मे एटीएम और एटीएम पिन के माध्यम से भारी धनराशि निकालते हैं। अभियुक्त एक वर्ष से इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।


अभियुक्त मनीष बीसीए और प्रशान्त बीएससी एवं एमबीए तक पढा है। अभियुक्तों ने बेरोजगार होने पर अपराध का रास्ता चुना है। अभियुक्तों ने अपने घर वालों को बताया रखा है कि वो रियल एस्टेट मे कार्य करते हैं। जिनके विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।