प्राधिकरण के 197 वीं बोर्ड बैठक में गोल्फ़ कोर्स सहित कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर लिए गए फैसले

नोएडा। आज नोएडा प्राधिकरण की हुई 197वीं बोर्ड बैठक में विभिन्न मसलों से संबंधित 27 पूरक और 6 अनुपूरक प्रस्ताव रखे गए। बैठक में रखे गए सभी 33 प्रस्तावों को बोर्ड ने अनुमोदित कर दिया। इसमें गोल्फ कोर्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स और हेलीपैड, नोएडा कन्वेंशन हैबिटेट सेंटर, सॉलिड वेस्ट मैंनेजमेंट, भूमि दर, बिल्डर्स बायर्स और किसानों के संबंध में निर्णय लिए गए।



नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेक्टर-151ए में 120 एकड़ भूमि पर गोल्फ कोर्स, क्लब, एडवेंचर स्पोर्ट्स, चोखी ढाणी प्रकार के टूरिस्ट आकर्षण और हेलिपैड विकसित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।


इनमें 90 एकड़ गोल्फ कोर्स, 20 एकड़ में एडवेंचर स्पोर्ट्स और 10 एकड़ भूमि पर पीपीपी मॉडल पर हेलिपैड बनाने का फैसला किया गया। इसके अलावा सेक्टर-94 में नोएडा कन्वेंशन हैबिटेट सेंटर बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। इसमें 2505 और 750 सीटिंग की क्षमता वाले दो ऑडिटोरियम, 400-500 की क्षमता वाले छह बैंक्वेट हॉल, 150 कमरे का होटल, आर्ट गैलरी, ओपन एयर थियेटर, रिटेल स्पेस और प्रदर्शनी स्थल की सुविधाएं होंगी।



RELATED NEWS