पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ शिमला पार्क में लामबद्ध हुए रेहड़ी, पटरी, फुटपाथ दुकानदार

** पुलिस उत्पीडन से परेशान रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदार 23 सितम्बर 2019 को नगर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर सीटू के नेतृत्व में करेगे विरोध प्रर्दशन



नोएडा। रेहडी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों का उत्पीड़न रूकने का नाम नहीं ले रहा है। यह दर्द शिमला पार्क सैक्टर-12 नोएडा में हुई सभा में निकल कर आया। सभा में आये अट्टा बाजार के दुकानदारों ने बताया कि अट्टा बाजार में फुटपाथ के दुकानदारों को थाना सैक्टर-20 नोएडा के अधीन पुलिस चैकी सैक्टर-18 नोएडा के इन्चार्ज सौरभ यादव व दरौगा विपिन अपनी अवैध उगाही को बनाये रखने के लिए अट्टा बाजार के दुकानदारों का बुरी तरह से शोषण कर रहे है। वे दुकानदारों को समान छीनकर ले जाते है और फिर उसे वापस नहीं देते है तथा दुकानदारों को थाना या चैकी में बंद कर देते है और उनसे छोडने के नाम पर 5000 रूपया लेते है। जो गरीब दुकानदार पैसे नहीं दे पाते है उनको झगडा दिखाकर 151 का केश बनाकर जेल भेज दिया जाता है।इतना ही नहीं पथ विकेताओं के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाता है और उन्हें बुरी तरह से मारा-पीटा भी जाता है। 


इसी तरह का दर्द नोएडा सिटी सेन्टर मेट्रो स्टेशन के आस-पास के फुटपाथ दुकानदारों ने व्यक्त करते हुए बताया कि अवैध उगाही को बनाए रखने की नियत से सिटी सेन्टर पुलिस चैकी इन्जार्च मुकेश यादव, दुकानदारों को परेशान कर रहे है तथा जो लोग उन्हें पैस दे पा रहे है। उनकी दुकान वे लगवा रहे है और जो लोग पैसा नहीं दे पा रहे है उनकी दुकानें नहीं  लगने दी जा रही है। इसी तरह का दर्द कई जगह के दुकानदारों ने व्यक्त किया तथा कई जगह अवैध वसूली के लिए प्राधिकरण के कुछ कर्मी व जेई भी परेशान कर रहे हैं। 


आम सभा में विचार -विमार्श के बाद सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि पुलिस उत्पीडन के खिलाफ सोमवार 23 सितम्बर 2019 को प्रातः 11 बजे नोएडा नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय सैक्टर-19 नोएडा पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जायेगा। 


आम सभा को सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, भरत डेंजर, मदन प्रसाद, रेहडी पटरी के नेता रविन्द्र कुमार शाह, पूनम देवी, नवलेश कुमार, भीखू प्रसाद, सरोज सिंह, रामदीन, ब्रहमपाल सिंह, अमर सिंह परिहार, रामेश्वर स्वामी, शैलेन्द्र सक्सेना, लक्षमण पोहर, विनोद, आनन्द, रामगोपाल यादव आदि नेताओं से सम्बोधित किया।