सैंट हुड कान्वेंट स्कूल में लगी स्काउट एवं गाईड की पाठशाला

** " सैंट हुड कान्वेंट स्कूल में लगी स्काउट एवं गाइड की पाठशाला "



गौतमबुद्ध नगर।  विद्या नगर स्थित सैंट हुड कान्वेंट स्कूल में भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश की ओर से विद्यार्थियों के लिए प्रवेश कोर्स कराया गया एवं स्काउट एवं गाइड के नियम, प्रतिजा , प्रार्थना , सैल्यूट, झंडा गीत संबंधित जानकारी दी गई।


गौतम बुद्ध नगर जिला गाइड कमीश्नर शैफाली गौतम ने स्काउट एवं गाइड का जीवन में महत्व बताया एवं बच्चों को सारे स्तरों के बारे मैं जानकारी दी । सैंट हुड कान्वेंट स्कूल में कार्यरत गाइड कैप्टन हेमलता शिशौदिया ने बच्चों को स्काउट एवं गाइड के कैंपों की जानकारी दी और प्रतिदिन सेवा के कार्यों को नोटबुक में लिखने के लिए कहा । विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा शर्मा जी ने बच्चों को जीवन में स्काउट गाइड के नियमों और सिद्धांतों को अपनाने के लिए कहा । विद्यालय प्रबंधक संदीप शर्मा एवं निदेशक अर्पित शर्मा ने कार्यक्रम के लिए गौतम बुद्ध नगर जिला विद्यालय संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया।