संरेख चौरसिया ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड

बैडमिंटन में संरेख चौरसिया ने जीता गोल्ड
   👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌


वाकई में जब चौरसिया समाज का कोई बच्चा अपने देश, समाज में नाम रौशन करता है तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। अच्छा इसलिए लगता है कि वह अपने चौरसिया समाज का प्रतिभा संपन्न बच्चा है, और अपने मेहनत के दम पर कुछ जनूनी इतिहास को लिखने के लिए आगे बढ़ रहा रहा है। मेरी कोशिश है कि ऐसे प्रतिभा को पटल पर लाया जाय। चौरसिया समाज का एक- एक बच्चा चाहे वह जिस क्षेत्र में हुनरमंद हो, उसे प्रोत्साहित जरूर करें। ध्यान रहे यही बच्चे कल के भविष्य हैं और उनसे ही हमारे चौरसिया समाज का उज्ज्वल भविष्य निर्भर है। यही हमारे समाज के प्रणेता भी सिद्ध होंगे। यही हमारे चौरसिया समाज को शिखर पर पहुंचाएंगे। इसलिए इनके मनोबल बढ़ाने के लिए आप अपना आशीर्वचन जरूर दें।
                         सुरेश चौरसिया, पत्रकार
                               9810791027
--------------------------------------------------------------



मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में चल रही जिला ओलम्पिक स्कूल गेम्स के बालक वर्ग में बैडमिंटन प्रतियोगित
बैडमिंटन में संरेख चौरसिया ने जीता गोल्ड।
झांसी के ऋषभ सरावगी मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वावधान में हो रहे जिला स्कूल गेम्स में बैडमिंटन के कई रोमांचक मुकाबले हुए। इनमें संरेख चौरसिया ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता। वहीं कई अन्य खेलों के मुकाबले भी हुए। 
बैडमिंटन प्रतियोगिता के सभी मैच ध्यानचंद स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में हुए। इसमें नवोदित खिलाड़ियों ने दर्शकों को अपनी प्रतिभा से रूबरू कराया। अंडर 14 में भानी देवी गोयल कालेज के संरेख चौरसिया ने देवांश मिश्रा को, अंडर 19 में संरेख चौरसिया ने विपुल सिंह को हराकर गोल्ड जीता।