आयरन मैन का सुपर सूट बनाकर चर्चित हैं श्याम चौरसिया

आयरन मैन का सुपर सूट बनाकर कामयाब हुए श्याम चौरसिया
👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌


अगर आपमें जज़्बा है तो आप जीत सकते हैं, कामयाब हो सकते हैं।  इंटरनेट पर 'आयरन मैन' (Iron Man) की तरह सूट (suit) पहने एक भारतीय शख्स (Indian man) का वीडियो (video) सामने आया है, जिसमें वह हाथ व कंधों पर लगे हथियारों से फायर करता नज़र आ रहा है। हालांकि, इंटरनेट पर इसके डिज़ाइन को देखते हुए बंटी हुई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूज़र ने वीडियो पर लिखा, 'सस्ता टोनी स्टार्क (Tony Stark) , उठा ले रे देवा।' बता दें कि आयरन मैन का सुपर सूट बनाने वाले शख्स का नाम है श्याम चौरसिया।



वाराणसी के पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट में पढ़ने वाले श्याम ने हॉलीवुड कैरेक्टर आयरन मैन से प्रेरित होकर आयरन सोल्जर सूट बनाया है। यह दुश्मनों के सामने सुरक्षित रहकर सामना कर सकने में सक्षम है। हॉलीवुड कैरेक्टर आयरन मैन से प्रेरित इस सूट को पहनने से सैनिक पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। इस आयरन सूट में कई स्वचालित हथियार और खोजी यंत्र भी लगाए जा सकते हैं। इसमें रिसर्च एंड डेवलपमेंट हेड श्याम चौरसिया के निर्देशन में छात्रों ने बेहतर काम किया है। श्याम को आयरन मैन सूट बनाने का आयडिया चीन और भारत के बीच चल रहे डोकलाम विवाद के दौरान आया था। उनके सूट की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें रॉकेट लॉन्चर समेत छोटे तोप लगे हुए हैं, जिसे इंटरनेट से भी चलाया जा सकता है।