नोएडा। दीपक चौरसिया ने 23 वां जनपदीय माध्यमिक शिक्षा विद्यालयीय एथलेटिक्स समारोह 2019 -2020 में शामिल होकर 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर रहा, जबकि 3 किमी व रिले दौड़ में 3 तीसरा स्थान प्राप्त किया।
यह प्रतियोगिता श्री इंटर कॉलेज दुजाना, जिला-गौतमबुद्धनगर( यूपी) में तीन दिवसीय आयोजित किया गया था। दीपक चौरसिया इस प्रतियोगिता में सफलता के साथ ही उसका चयन मेरठ मंडल (यूपी) के लिए हुआ है, जहां वह अपनी प्रतिभा को दम-खम दिखाएगा। अगर वह वहां भी सफल होता है तो उसे उत्तरप्रदेश के मैराथन में दौड़ने का सौभाग्य हासिल होगा।