नोएडा। इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने आश्वासन दिया कि नोएडा तथा आसपास के श्रमजीवी पत्रकारों के लिए कई बड़े प्रयास किए जा रहे हैं जिनका परिणाम शीघ्र ही मिलने की पूरी उम्मीद है।
श्री तिवारी ने बताया कि नोएडा पूरे देश तथा प्रदेश का सबसे बड़ा मीडिया हब है इसके बावजूद भी यहां के पत्रकारों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए उससे वे वंचित है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर उन्होंने प्रदेश सूचना निदेशक से बात की है तथा मांग की है कि नोएडा में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की संख्या बढ़ाकर डेढ़ सौ से 200 की जाए। इस मांग को सूचना निदेशक ने स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा नोएडा में पत्रकारों के आवास की भी बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह से बात की है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि प्राथमिकता के आधार पर उत्तर प्रदेश के हर जिले में खासतौर नोएडा के पत्रकारों की आवासीय समस्या का निदान किया जाएगा। मालूम हो कि पिछले सप्ताह हेमंत तिवारी ने केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार से मिलकर मांग की थी कि श्रमजीवी पत्रकार एक्ट में बदलाव करके अब प्रिंट के अलावा इलेक्ट्रॉनिक तथा वेबपोर्टल की मीडिया को भी शामिल किया जाए।
इस मांग को श्री गंगवार ने स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही एक्ट में संशोधन करके इसको लागू किया जाएगा। तिवारी ने कहा कि इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सभी पत्रकारों के लाभ के लिए जो भी सरकारी सुविधाएं आवश्यक है उनको पूरा कराने का इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट तथा उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन काम करेगी।