नहीं हैं योगीराज में पत्रकार सुरक्षित, पत्रकार पर किया जानलेवा हमला
गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद की चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र के गगन विहार में बिजली विभाग के लाईनमैनों त्रिलोकी, विकास, राजीव, अशोक, कपिल, जीतू द्वारा अधिशासी अभियंता राजीव आर्य के सानिध्य में पत्रकार पंकज तोमर पर किया जानलेवा हमला।
बताया गया है कि अधिशासी अभियंता ने समाचार प्रकाशित करने से चिढ़कर अपने उपस्थिति में पत्रकार पर जानलेवा हमला करवाया। गंभीर रूप से घायल हुए पत्रकार पंकज तोमर को एमएमजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।