नुक्लेयस ने आयोजित किया " स्पीक-अप स्टार्ट-अप " का कार्यक्रम

नुक्लेयस ने आयोजित किया "स्पीक-अप स्टार्ट-अप" कार्यक्रम 


दिल्ली। जैसे जैसे देश विकासशील से विकसित होता जा रहा है वैसे वैसे ही देश में नए नए उद्योग खुल रहे है लेकिन उन उद्योगों का किस तरह से विकास किया जाए और एक नए बड़े उद्योग में उसे बदला जाए यह एक बड़ी समस्या है। स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए निपुन गुप्ता ने नुक्लेयस नामक एक कंपनी का निर्माण किया जिसमें दिल्ली-एनसीआर में प्रमुख निवेशकों, उद्यमियों और स्टार्टअप के लिए "स्पीक-अप स्टार्ट-अप" कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर नुक्लेयस के संस्थापक निपुन गुप्ता, पेटीएम के वीपी सौरभ जैन, स्टार्टअप बडी के सीईओ अमित सिंघल, बिमटेक की सीईओ आभा ऋषि और स्टार्टअप इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल छिकारा ने पैनल डिस्कशन में भाग लिया। 



निपुन गुप्ता ने कहा की इस इस आयोजन का उद्देश्य सभी सफल स्टार्टअप, उद्यमियों और निवेशकों को एक साथ एक मंच पर लाना है जहां वे विचारों, योजना, निष्पादन और निवेश के बारे में चर्चा कर सकते है और अपने सवालो के जवाब पा सकते है, इसके अंतर्गत एक नवोदित उद्यमी को सफल सीईओ और संस्थापकों के साथ बातचीत करने का मौका मिलता है और एक सफल उद्यमी अपनी यात्रा साझा करने का मौका मिलता है। कार्यक्रम के अंत में  शीर्ष तीन "स्टार्टअप पिच" को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।