उल्लेखनीय है कि छठ पूजा का प्रारंभ 31 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ प्रारंभ हुआ था। 01 नवंबर को खरना था, उस दिन शाम को गुड़ वाला खीर खाकर लोगों ने निर्जला व्रत रखा था। 02 नवंबर को छठ वाले दिन शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। आज उगते सूर्य को अर्ग देकर व पारण कर छठ की समाप्ति हुई।
चौरसिया परिवार ने मनाया छठपर्व, 36 घंटे बाद हुआ आज समापन