नई दिल्ली। दिल्ली के रैडिसन होटल में दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों में सराहनीय कार्यो के लिए " दिल्ली श्री' अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें राष्ट्रीय सिंगर भजन साम्राट नरेंद्र चंचल, दिल्ली पुलिस के पुलिस उच्चायुक्त द्वारका एंटो एल्फोस, एमसीडी केशवपुरम जोन की आईएइस महिला अधिकारी इरा सिंघल तथा मीडिया जगत में मेरे अभूतपूर्व योगदान के लिए सुनील परासर को आम आदमी पार्टी के सदस्य एमपी संजय सिंह ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही कुश्ती में योगदान के लिए सुशील कुमार को भी सम्मानित किया गया।
" दिल्ली श्री "अवार्ड से सम्मानित हुए सुनील परासर