जहरीली हुई हवा घुट रहा है दम
नेता रोटी सेंक रहे, मर रहे हैं हम
कोई आड इविन चला रहा
पीठ अपनी थपथपा रहा
कोई इस जहरीली हवा में भी
पाकिस्तान का हाथ बता रहा
कोई कहे पराली जला रहे किसान
नासा ने फोटो भेजी है दिखा रहे निशान
कोर्ट ने भी इनको जिम्मेदार बता दिया
मगर इस समस्या का किसी के पास नहीं निदान
बच्चों का भी देखो पढ़ना हुआ मुहाल
मास्क लगाकर जा रहे देखो नौनिहाल
इस जहरीले वातावरण में ये क्या कर पाएंगे
क्या खाक पढ़ेंगे ये जब सांस ही न ले पाएंगे
इंसानी सांसों से बढ़ रहा है पृथ्वी का ताप
इसको कम कीजिए फिर असर देखिए आप
बिना इसको कम किए प्रदूषण कम न होगा
आने वाले दिनों में
स्वच्छ पानी और हवा के लिए भी युद्ध होगा।
* हरेंद्र शर्मा