21-29 दिसम्बर 2019 तक नोएडा हॉट शिल्प में होगा शिल्प उत्सव का आयोजन

नोएडा। 21 से 29 दिसम्बर 2019 तक तक सेक्टर 33 स्थित नोएडा हॉट में शिल्प उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर देश के विभिन्न राज्यों से कारीगरों के कलात्मक समान मौजूद रहेंगे। इसमें खादी और ग्रामोदय के सामान शामिल रहेंगे। यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु महेश्वरी ने दी।



नोएडा प्राधिकरण नोयडा  ने यहां हॉट शिल्प और बकर भवन का निर्माण किया है जिसमे अत्यधुनिक  सुविधा मौजूद है। इसमें 146 दुकानें,  25 फूड कोट, 10000 वर्ग फुट क्षेत्र प्रदर्शनी के लिए, 5000 वर्ग फुट आर्ट गैलरी के लिए,  संग्रहालय के लिए 5000 वर्ग फुट का क्षेत्र, 2000 वर्ग फुट का क्षेत्र ऑफिस के लिए, 1080 कार पार्किंग क्षेत्र, 60 बेड की शयनागार, 7 एम्पोरियम रंग भूमि जिसमें  800 दर्शक के सांस्कृतिक केंद्रमें बैठने की व्यवस्था है।