भूपेंद्र सिंह को लेफ्टिनेंट बनने पर फूल माला पहनाकर किया स्वागत

नोएडा। गुर्जर विकास परिषद खोड़ा के तत्वाधान में अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी , संरक्षक गोधु सिंह राठी और गुर्जर विकास परिषद के सक्रिय सदस्यों ने गुर्जर समाज के युवा भूपेंद्र गुर्जर पुत्र राजेंद्र डेढ़ा माता बालेश्वरी देवी ने देहरादून से 7 दिसंबर को लेफ्टिनेंट बनने की शपथ ली। वह गुर्जर समाज का नाम रोशन किया।
प्रशांत गार्डन थापर गेट खोड़ा कॉलोनी में पले बढ़े भूपेंद्र सिंह को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर उनका व उनके माता-पिता का खोड़ा गुर्जर विकास परिषद ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।



कार्यक्रम में शामिल रहे वरिष्ठ समाजसेवी गोलू सिंह राठी,  हंसराज कसाना जीत मावी, सतपाल भाटी, हरेंद्र मावी, पूर्व निगम पार्षद राजीव वर्मा, योगेश डेढ़ा, संतराम भड़ाना, सलेकचदं भाटी, धर्मवीर मावी, देवेंद्र नगर ,बृजेश पंडित, ऋषभ मावी, रमेश पहलवान, नीरज मावी ,मनोज यादव, जगदीश नेगी व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने समाज का नाम रोशन करने वाले युवा का हौसला बढ़ाया, उसके बेहतर भविष्य की कामना की।