नोएडा। जिले के दनकौर कोतवाली पुलिस ने 25 हज़ार का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, बदमाश रमेश अपने गैंग के साथ बिल्डरों की साइड से करोड़ों रुपए की सरिया लूटकर फरार हो जाता था। पुलिस काफी लंबे समय से उसकी गिरफ्तारी का प्रयास में जुटी हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, सरिया लूट माफिया नेटवर्क तोड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाना शुरू कर दिया है। इससे पहले भी जनपद में कई ऐसे मामले प्रकाश में आए है जिसमें सरिया चोरी करने वाले गैंग के सदस्य पकड़े गए हैं।