देव कुमार चौरसिया ने जदयू को कहा बॉय- बॉय

जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव देवकुमार चौरसिया ने पार्टी  छोड़ी
👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌



वैशाली। वैशाली जिला जदयू के लंबे समय तक जिलाध्यक्ष एवं पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव देवकुमार चौरसिया ने पार्टी पर उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। स्थानीय फन प्वाइंट सभागार में आयोजित अपने शुभचितकों के साथ बैठक में विचार-विमर्श के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। पार्टी के अध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफा में उन्होंने कहा है कि वे समता पार्टी एवं उसके बाद पार्टी के जदयू के विलय के समय से ही वे जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव के पद पर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते आ रहे हैं। लेकिन पार्टी उन्हें लगातार उपेक्षित कर रही है। पार्टी अपने अभियान या अन्य कार्य के लायक भी उन्हें नहीं समझ रही है। इस वजह से अब इस पार्टी में रहना उनके लिए संभव नही लग रहा है।


चौरसिया का कहना है कि हाल के वर्षों में पार्टी नेतृत्व अपनी ईमानदारी, कर्मठता एवं विकास से दूर होती चली जा रही है। पार्टी लगातार मेरी उपेक्षा कर रही थी तथा आयातीत लोगों को टिकट देकर या उपकृत कर चुनाव लड़ने को भेजा जाता है। पुराने कार्यकर्ताओं को पार्टी में सिर्फ उपयोग की वस्तु समझा जा रहा है। पार्टी के स्तर पर लगातार उपेक्षित एवं अपमानित होने को लेकर काफी सोच-विचार के बाद दुखी मन से पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। इस्तीफा के बाद भी वे जनता की सेवा, सामाजिक तथा राजनैतिक कार्य करते रहेंगे।