देव। देव पर्यटन विकास केन्द्र के तत्वाधान में देव में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया की देव में पिछले वर्ष की तरह 1 फ़रवरी 2020 को अचला सप्तमी तिथि को धूमधाम से सूर्य रथ यात्रा का आयोजन किया जायगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए रवि रंजन सिन्हा ने कहा की नियमानुसार विधि पूर्वक सूर्यनारायण की पूजा करने के बाद लगभग दस बजे से सूर्य रथ यात्रा प्रारंभ किया जायगा।
देव पर्यटन विकास केन्द्र के अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि सूर्य नारायण रथ की पूजा एवं आरती तीन समय (सुबह,दोपहर, शाम)को किया जायगा।
रथ यात्रा को भव्य आकर्षक बनाने के लिए रथ यात्रा के साथ इक्कीस सौ कलश यात्रा का भी आयोजन होगा जिसमें महिलाएँ शामिल होंगी।
बैठक में सूर्य रथ यात्रा एवं कलश यात्रा पर विस्तार से चर्चा किया गया और लोगों ने निर्णय लिया कि सूर्य रथ यात्रा को हर प्रकार से आकर्षक बनाया जायगा।
बैठक में सूर्य रथ यात्रा के कार्यकारी अध्यक्ष नन्दकिशोर मेहता,कार्यकारी सचिव नन्दलाल प्रसाद,सह सचिव शंभु जी रथ यात्रा के उपाध्यक्ष पिन्टु साहिल, कोषाध्यक्ष रणधीर चंद्रवंशी, पवन पांडेय, दीपक गुप्ता, रवि पेन्टर, आलोक सिंह, बिटु कुमार, कुंदन कुमार, संतोष कुमार, पुरुषोतम पाठक,विनोद चौधरी,आदि उपस्थित थे।