दोस्तपुर मंगरौली के रेस्टीट्यूट केयर पर एक साथ सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध

दोस्तपुर मंगरौली के रेस्टीट्यूट केयर में एक ही जगह स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध



नोएडा। नोएडा के 167 स्थित प्लॉट नंबर 3 दोस्तपुर मंगरौली गांव में रेस्टीट्यूट केयर में एक ही स्थान पर स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है। यह केयर एक लाख स्क्वायर फ़ीट में बना है और मरीजों को बेहद सस्ते दर पर ईलाज और सुविधाओं को उपलब्ध कराएगा।
यह केयर उन लोगों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराएगा जिन्हें ऑपरेशन या किसी बीमारी के लिए लम्बे देख- रेख की जरूरत पड़ती है। इस केयर में फिलहल 23 लोगों की टीम बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का कार्य में जुटी हुई है। यह जानकारी आज नोएडा के प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डॉ संजीव सेंगर व डॉ अंकुर चौहान ने दी।


डॉ संजीव सेंगर ने प्रेस वार्ता में बताया कि दोस्तपुर मंगरौली में रेस्टीट्यूट केयर दिल्ली,एनसीआरक्षेत्र में एक ऐसी संस्थान की स्थापना की गई है, जहां इस केयर पर ऑपरेशन के बाद की देखरेख की सभी सुविधाएं उपलब्ध है। डेकेयर के हिसाब से मरीजों को सुबह से शाम तक सर्विसेज दिया जाएगा जिसमें चाय , नास्ता, खाना, फिजियोथेरेपी, एरोमाथेरेपी, इंडोर गेम्स, धार्मिक कार्यक्रम आदि शामिल है।


डॉ सेंगर ने कहा कि सप्ताहांत प्रोग्राम के तहत कॉरपोरेट घरानों के लिए या ऐसे लोग जो जीवन शैली आधारित रोगों से पीड़ित हैं, जैसे शुगर, तनाव, ब्लडप्रेशर, मोटापा इत्यादि उनके लिए केयर में विशेष सुविधाएं उपलब्ध है।


उन्होंने बताया कि रेस्टीट्यूट केयर द्वारा मरीज के घर पर भी सहायक, नर्सिंग सहायक भी उपलब्ध किया जाएगा।
साथ ही प्रसव के बाद मां और बच्चे की देखरेख के लिए विशेषज्ञ लोगों को भेजा जा सकेगा।


उन्होंने कहा कि इस केयर सेंटर से मेडिकल उपकरण किराये पर दिए जाएंगे। इस केयर सेंटर पर योगा, मेडिसिन उनके पार्ट होंगे। साथ ही सस्ते दर पर दवाइयां जन औषधि केंद्र से मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि मरीज सस्ते उपचार का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कैसे लाभ लिया जाय, उसकी पूरी जानकारी व उस लाभ लेने को पूरी सहायता प्रदान की जाएगी। लोगों को घर से लाने ले जाने की भी वाहन की सुविधा मिलेगी।किसी इमरजेंसी की स्थिति में इस सेंटर पर सम्पर्क कर पूरे स्वास्थ्य का लाभ लिया जा सकता है।


इस मौके डॉ संजीव मैसी, डॉ सौम्या, शिखा सिंह, अविनाश सेंगर, तुहिन गोहा, अंगद यादव, सुनील चौधरी, पूजा सिंह, सुधीर सिंह आदि मौजूद रहे।