गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने समस्त नागरिकों से अपील है कि गाजियाबाद जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग दें। इस हेतु आपसे बारंबार अपील की जा रही है। जैसा कि आप लोग अवगत हैं कि संवेदनशीलता के दृष्टिगत संपूर्ण जनपद में धारा 144 सीआरपीसी का प्रावधान कठोरता के साथ लागू किया गया है। इस प्रावधान के अंतर्गत चार व्यक्तियों से अधिक की संख्या में एक उद्देश्य से एक स्थान पर उपस्थिति/ एकत्रिकरण आपराधिक कृत्य माना जाएगा और किसी के भी द्वारा विरोध प्रदर्शन /जुलूस/ पैदल मार्च आदि किए जाने पर कठोर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।
साथ ही साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे:- वाट्सएप/फेसबुक/ट्विटर/इंस्टाग्राम आदि पर किसी भी प्रकार की अफवाह/भ्रामक सूचना/विधि विरुद्ध सूचना भेजना या फारवर्ड करना अथवा पोस्ट करना एक संज्ञेय अपराध माना जायेगा। किसी भी प्रकार की अफ़वाह/भ्रामक पोस्ट/सूचना प्रचारित करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इसी क्रम में आज थाना कोतवाली नगर व थाना मसूरी में अभियोग पंजीकृत कर व्हाट्सएप पर गलत संदेश भेजने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
अतः जनपद के समस्त नागरिको/सिविल डिफेंस/CVF/DVF/SPO सहयोगी साथियो से अनुरोध है कि सभी जनपद की क़ानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें। किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना होने दे। *मेरे इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों के पास भेज कर लोगों को संवेदनशील बनाएं एवं जनपद में शांति-व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।