गाजियाबाद में आग से 2 परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

गाजियाबाद। जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक मकान में आग लग गई। आग लगने से दो परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना गाजियाबाद जिले के लोनी के बॉर्डर थाना इलाके की है। बेहटा हाजीपुर की मौलना आजाद कॉलोनी में एक मकान में सोमवार तड़के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। 




मृतकों में परवीन 40 वर्ष पत्नी युसूफ अली, फातमा 12 वर्ष पुत्री आसिफ अली, साहिमा 10 वर्ष पुत्री आसिफ अली, रतिया 8 वर्ष, अब्दुल अजीम 8 वर्ष, अब्दुल अहद 5 वर्ष शामिल हैं। 

दोनों ही परिवारों के मुखिया आसिफ और राशिद हैं, जो मूल रूप से मेरठ के जानी के रहने वाले हैं। दर्दनाक हादसे से गांव में मातम पसर गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। 
उत्तरांचल विहार सोसाइटी कॉलोनी में युसूफ, आशिफ, राशिद, जावेद और आरिफ परिवार के साथ रहते हैं। परिवार के सभी सदस्य दो दिन पहले मेरठ में एक रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे। 

राशिद के दो लड़के अब्दुल अजीम और अब्दुल अहद की सोमवार को परीक्षा थी, छोटा भाई आसिफ, राशिद के दोनों लड़के भाई युसूफ की पत्नी परवीन और तीन लड़कियों को लेकर रविवार को घर आए थे। पांचों को घर छोड़कर वह वापस मेरठ रवाना हो गए थे।

सुबह परीक्षा जाने के लिए पड़ोसियों ने उठाया तो दरवाजा बंद था। दरवाजा खोलकर किसी तरह अंदर गए