** जनपद के 24 जिला बदर गुण्डों के सम्बन्ध में जिला प्रशासन एवं पुलिस ने मांगी फीडबैक
नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से संयुक्त रूप से निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जिला बदर गुण्डों की सूची आमजन तक इस उद्देश्य से भेजी जा रही है कि सम्बन्धित से सर्तक रहें और जहाॅ कही पर सम्बन्धित जिला बदर जनपद में प्रवास करते या घूमते फिरते नजर आये तो तत्काल संबंधित थाना, संबंधित उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सूचित करें।
सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा और जिला बदर के जनपद में पाये जाने पर उनकी गिरफ्तारी की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
24 जिला बदर गुण्डों में निवासी मोहल्ला गोतमपुरी थाना दादरी से रोहित पुत्र विजयपाल, ग्राम घोड़ी बच्छेडा थाना दादरी से गुलजार पुत्र हनीफ, ग्राम मोहल्ला गगन विहार कॉलोनी कस्बा व थाना दादरी से गगन पुत्र लक्ष्मण, नई आबादी थाना व कस्बा दादरी से अलीमुदीन पुत्र तुफैल, नई आबादी कस्बा व थाना दादरी से शेफ पुत्र ताज उर्फ ताज मौहम्मद, ग्राम मोहल्ला मेवातियान कस्बा व थाना दादरी से शहनवाज पुत्र बाबूू, ग्राम चौरोली थाना जेवर से ओमवीर पुत्र वीर सिंह, ग्राम चांचली थाना जेवर से संजू पुत्र धर्मवीर, मोहल्ला कम्बोहान कस्बा व थाना जेवर से मुस्तकीम उर्फ मुरारी पुत्र नजरू, मोहल्ला रावल पट्टी कस्बा व थाना जेवर से अब्दुल सलाम उर्फ अडडू पुत्र इकबाल उर्फ भूरे खान, ग्राम कनारसी थाना दनकौर से रवि पुत्र चंदर, मोहल्ला कम्बोहान कस्बा व थाना जेवर से राशिद पुत्र इन्दीश, गढा कालोनी जिला कासगंज हाल निवासी नारायण का मकान ग्राम छिजारसी थाना फेस 3 नोएडा से सुमित पुत्र महाराज, ग्राम रोजा याकूबपुर थाना बिसरख से बंटी त्यागी पुत्र बब्बू त्यागी, ग्राम यूसुफपुर चकसाहबेरी थाना बिसरख से राजकुमार पुत्र वेदप्रकाश, ग्राम अट्टा सेक्टर 27 नोएडा थाना सेक्टर 20 नोएडा से दिनेश पुत्र प्रेम सिंह, कस्बा व थाना रबूपुरा से असलम पुत्र हबीब, ग्राम दुजाना थाना बादलपुर से बली उर्फ पराग पुत्र जितेंद्र सिंह, ग्राम दुजाना थाना बादलपुर से नरेंद्र पुत्र बलवीर, ग्राम बम्बावड थाना बादलपुर से अशोक उर्फ मंगल पुत्र ज्ञानचंद, ग्राम दुजाना थाना बादलपुर से अंकित पुत्र विजेंद्र सिंह, असगरपुर थाना एक्सप्रेसवे से मोहित अवाना पुत्र हदय अवाना, ग्राम राजकुमार त्यागी नम्बरदार का मकान ग्राम भंगेल थाना फेस-2 नोएडा से विक्रम उर्फ शालू पुत्र रामवीर सिंह, सोरा कोठी थाना पहाड़गंज दिल्ली, थाना सेक्टर 58 नोएडा से उज्जवल खन्ना पुत्र राजेश खन्ना सम्मलित है।
जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में जनसामान्य का आह्वान करते हुये कहा कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आ रहा है कि जो गुण्डे जिला प्रशासन की ओर से जिला बदर किये गये है, वह जनपद में प्रवास कर रहे है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर गुण्डों के सम्बन्ध में जनता से फीडबैक चाही है, और अपेक्षा की है कि यादि उपरोक्त समस्त जिला बदर जनपद में कही पर भी प्रवास करते हुये पाये जाये तो उनके संबंध में संबंधित थाना, संबंधित उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सूचित कर सकते हैं। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा और सम्बन्धित जिला बदर गुण्डें के विरूद्ध जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।